“सिराज विधानसभा क्षेत्र को जोडऩे वाला सबसे छोटा और सुगम पंडोह कलहणी वाया कुकलाह सडक़ मार्ग 1 अगस्त को हुई भारी वर्षा के कारण हर रोज खड्ड में पानी बढऩे से बंद हो रहा है। जिससे हजारों लोग परेशान हो रहे हैं”
मंडी 05/08/2024 संतोष सेठ की रिपोर्ट
रविवार को प्रात: 5 बजे एकाएक कुकलाह खड्ड का सारा पानी सडक़ से बहने लगा और सडक़ मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। सडक़ खड्ड में बदल गई। जिससे सरकारी बसें व टैक्सियां के साथ दर्जनों वाहन फंस गए। लोग परेशान हो गए।
लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण यह परेशानी आ रही है। क्योंकि पिछले साल के फ्लड और बादल फटने के कारणों मलबा पत्थर आने से कुकलाह खड्ड ने अपना रूख सडक़ की ओर कर लिया है।
पानी के रूख को पहले वाले स्थान की ओर करना पड़ेगा। जिसके लिए 1 दिन एलएनटी मशीन लगानी पड़ेगी। तथा समस्या के स्थाई समाधान के लिए पक्के कंक्रीट के डंगे लगा कर सडक़ मार्ग की उंचाई बढ़ानी होगी।
इसके लिए बजट की व्यवस्था अतिशीघ्र करनी होगी। तभी सराज विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को सडक़ सुविधा का लाभ मिल सकेगा। लोक निर्माण विभाग सुस्त है।
जेसीबी लगाने के बाद भी खड्ड के पानी को सडक़ से दूसरी ओर डायवर्ट करने में असफल हो रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति आक्रोश बढऩे लगा है।
बता दें कि इस सडक़ मार्ग से सराची, कलहणी, खोलानाल आदि सिराज के दुर्गम क्षेत्र सडक़ सुविधा से जुड़ते हैं। जिसमें एंबुलेंस, दूध की गाडिय़ां व सब्जी लाना ले जाने प्रमुख हैं।
सडक़ बाधित होने से हजारों लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से इस सडक़ मार्ग को सुचारू करवानें की अपील की है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर हेतराम वर्मा ने बताया कि हमने जेसीबी मशीन हायर की है। सडक़ मार्ग वाहनों के लिए सुचारू कर दिया जायेगा। स्थायी समाधान के लिए बजट की जरूरत है।