हिमाचल समाचार – मंडी में कहर ढा रहा है पीलिया, हुई एक और मौत

“उपमंडल जोगिंद्रनगर में पीलिया के प्रकोप के बीच एक और महिला की मौत हो गई। पीलिया से ग्रस्त महिला ने पीजीआई चंडीगढ़ में रविवार देर शाम दम तोड़ा है। उपमंडल में इससे पहले भी पीलिया से पीड़ित दो मरीजों की मौत हो चुकी है। पीलिया के कहर से लोगाें में दहशत का माहौल है”

 

“मृतिका रानी देवी – फाइल फोटो”

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार लडभड़ोल क्षेत्र के सिमस गांव निवासी 36 वर्षीय रानी देवी पत्नी संतोष कुमार मनरेगा में मजदूरी करती थी। इसी बीच अचानक बीमार हो गई।

उसने नागरिक अस्पताल बैजनाथ से ओपीडी में उपचार लिया। तबीयत में सुधार न होने पर उसे टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया।

महिला को पीजीआई में रविवार सुबह आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन देर शाम को उसने दम तोड़ दिया। रानी देवी के पति देसराज दिहाड़ी मजदूरी करता है।

वहीं, पत्नी की मौत के बाद दो बेटियों के सिर से मां का साया उठ गया है। सिमस पंचायत प्रधान विवेक जस्वाल ने रानी देवी की मौत की पुष्टि की है।

जोगिंद्रनगर में पीलिया का प्रकोप शहर से लेकर गांव तक पहुंच गया है। इस बीच हर रोज पीलिया के मरीज जोगिंद्रनगर अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

कुछ गंभीर मरीज टांडा मेडिकल अस्पताल के लिए भी जोगिंद्रनगर से रेफर हुए हैं। वहीं, पालमपुर व बैजनाथ के अस्पतालों में भी जोगिंद्रनगर उपमंडल से लोग पीलिया का उपचार करवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

शनिवार को जोगिंद्रनगर शहर के लक्ष्मी बाजार में 24 वर्षीय युवक अरुण कुमार की पीलिया से मौत होई थी। इसके अलाव भडयाड़ा गांव की 20 वर्षीय प्रशिक्षु नर्स शिल्पा की भी पीलिया के कारण ही मौत हुई थी।

उधर, तहसीलदार लडभड़ोल उर्मिला सुमन ने बताया कि पीजीआई में महिला की मौत की जानकारी मिली है। मामले में जांच की जा रही है।

वहीं, सीएमओ मंडी डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि बीएमओ से महिला की मौत को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी। मौत के सही कारणों का भी पता लगाया जाएगा। नागरिक अस्पताल बैजनाथ और टांडा मेडिकल कॉलेज से भी रिकॉर्ड लिया जा रहा है।